दमोह-पटना में पदस्थ शिक्षक आशीष भट्ट आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार
दमोह। जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत इमलिया चौकी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजाबाजार पटना में पदस्थ शिक्षक आशीष भट्ट ने 12 दिसंबर को प्राचार्य के रूप में अपनी हाथ की दोनों कलाई की नसों को काटकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सुसाइड नोट, पीएम रिपोर्ट एवं स्वजनों के कथनों के बाद पुलिस द्वारा दो लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का मामला दर्ज किया गया था।
एक आरोपित आनंद भट्ट को घटना के एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया था
पुलिस को घटना के बाद इस मामले के एक आरोपित आनंद उर्फ कल्लू भट्ट पुत्र नारायण प्रसाद भट्ट को घटना के एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके बाद इस मामले में दूसरा मुख्य आरोपित अर्जुन भट्ट पंडित पुत्र राम कुमार शर्मा लगातार फरार था और वह आदतन अपराधी भी है। एसपी सुनील तिवारी ने 3000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद दमोह पुलिस ने अर्जुन पंडित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अर्जुन पंडित पुत्र रामशंकर शर्मा एवं आनंद भट्ट उर्फ कल्लू भट्ट पुत्र नारायण भट्ट के द्वारा लगातार ही बंटी उर्फ आशीष भट्ट को मकान एवं प्लांट पर कब्जा करने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस पर आशीष भट्ट द्वारा अपने दोनों हाथ की नसें काटकर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजाबाजार पटना में प्राचार्य के कक्ष में ही आत्महत्या कर ली थी। जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इस मामले में 13 जनवरी को पुलिस ने आनंद उर्फ कल्लू भट्ट को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित अर्जुन पंडित के विरुद्ध थाना कोतवाली में 6 अपराध एवं छतरपुर में 3 अपराध दर्ज हैं।
