दमोह-चार दिन बाद भी नहीं पता चला, रेवांचल एक्सप्रेस में किसने गोली मारी थी
दमोह। रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में चलते समय गोली चलने की घटना के बाद रीवा जीआरपी पुलिस द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इस मामले में अभी तक सागर, दमोह, कटनी, सतना, रीवा जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस इस बात की जानकारी नहीं लगा पाई है कि आखिर ट्रेन के अंदर गोली किसके द्वारा चलाई गई। इस मामले में कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की बात करने से बच रहा है। हालांकि सभी जगह की पुलिस इस मामले में गभीरता से जांच कर रही है।
Author: Khabarblast
Post Views: 108


























Users Today : 2
Total Users : 13613
Views Today : 2
Total views : 18534