
इंडिया टीवी-CNX ओपनियन पोल
India TV-CNX Opinion Poll: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटने के बाद पहली बार आज श्रीनगर का दौरा किया। पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को करोड़ों रूपये की परियोजनाओं की सौगात दी तो बदले में जम्मू-कश्मीर की आवाम ने भी पीएम मोदी पर जमकर प्यार लुटाया। श्रीनगर में पीएम मोदी के दौरे को लेकर लोगों का उत्साह बिल्कुल ऐतिहासिक था। आज पीएम मोदी ने घाटी के लोगों से संवाद किया। लोगों ने बताया कि धारा 370 हटने के बाद कैसे जम्मू-कश्मीर नए युग में प्रवेश कर चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर पहुंचने के बाद वहां का पॉजिटिव माहौल दुनिया ने देखा। ऐसे में आज आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि कश्मीर की बदली फिजाएं क्या कह रही हैं। इंडिया टीवी-CNX के ओपिनियन पोल के जरिये हमने जानने की कोशिश की आखिर जम्मू-कश्मीर कितना बदल गया है। नरेंद्र मोदी का कितना क्रेज बढ़ा है। धारा 370 हटने का कितना प्रभाव पड़ा है और आज की तारीख में कौन है जम्मू-कश्मीर की आवाम के बीच सबसे पॉपुलर फेस।

























Users Today : 2
Total Users : 13613
Views Today : 2
Total views : 18534