अभि तो यह शुरुवात है

गृह मंत्रालय ने मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकी घोषित किया, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है लिंक

गृह मंत्रालय- India TV Hindi

Image Source : ANI
गृह मंत्रालय

भारत सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकी घोषित किया है। कासिम वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है। इसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया है।

आतंकी वारदातों में शामिल है कासिम

गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ़ ‘सलमान’ उर्फ़ ‘सुलेमान’ (32 वर्ष) को आतंकी इसलिए घोषित किया गया है क्योकि वह लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है। ड्रोन के द्वारा हथियार, गोला-बारूद, आईईडी समेत कई आतंकी घटनाओं में वह शामिल है। इसका स्थाई पता अंगराला, तहसील माहौर, जिला रियासी, जम्मू है और जो वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में निवास कर रहा है। 

कश्मीर में आतंकवाद पर शिकंजा कस रही है सरकार

इससे पहले सरकार ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और पाकिस्तान समर्थक प्रचार के लिए फरवरी में मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर के दो गुटों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने कहा कि यह दोनों गुट लोगों से चुनाव में भाग लेने से परहेज करने का भी दबाव बनाते थे। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि आतंकवादी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार जारी रखते हुए केंद्र सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट गुट) को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया है। ये संगठन देश की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

 

Latest India News

Source link

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!