देखे – हटा मे क्या नावागत थाना प्रभारी के आने के बाद हटा पुलिस पर लगी बसूली भाई की छाप धुल पाएगी,,,,?
हटा – हमेसा से सुर्खियों मे रही हटा पुलिस के नेतृत्व मे फेरबदल होने के कारण क्या हटा पुलिस पर लगी बसूली भाई की छाप धुल पायेगी, या फ़िर हालत जस के तस रहेंगे,यह देखना लाजमी होगा। क्योंकि यहाँ यह कहना इसलिए जरूरी है की, पिछले दिनों हटा के पूर्व थाना प्रभारी मनीष मिश्रा सुर्खिया बटोरते रहे। फ़िर चाहे शहर मे आपराधिक गतिबिधियों को लेकर हो, या फ़िर शहर मे खुलेआम सट्टा, जुआ, या फ़िर अबैध शराब बिक्री,या फ़िर भलेही 376 जैसे गंभीर मामले क्यों न हो। इन तमाम मामलो पर हटा के पूर्व थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप स्थानीय मीडिया के द्वारा लगाए गए थे। सूत्रो की माने तो, हटा पुलिस की एक बसूली के लिए कथित पुलिस कर्मियों की गेंग चलती थीं, और डीलिंग कर मोटी रकम बसूली जाती थीं। जिस कारण शहर मे अगर किसी आम नागरिक पर आपराधिक घटना घटित भी होती थीं, तो पीड़ित हटा थाना जाकर शिकायत करने मे कतराते थे,और इसका कारण यह माना जाता था की हटा थाना में जाकर न्याय मिले या ना मिले,मगर जेब जरूर खाली हो जायेगी ,जिस कारण आम नागरिक चुपचाप तमाशा देखने को मजबूर रहते थे। इतना ही बल्कि विधानसभा चुनाव के दौरान खुद भाजपा के पदाधिकारियों ने हटा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे,और उस दौरान खुद पूर्व थाना प्रभारी और कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा भाजपा के एक पदाधिकारी के साथ बर्बरता करने का वीडियो भी सामने आया था। मगर राजनीतिक हथकंडों की चलते बेचारे उस पीड़ित भाजपा पदाधिकारी को न्याय न मिल सका। इतने सब होने के बाद भी पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा हालात सुधारने की कोशिस तक नहीं गई थीं,वही एक तरफ सूत्र यह भी कह रहे थे की, इस पूरे बसूली भाई के खेल मे हटा के पूर्व थाना प्रभारी महज एक पुतला बनकर बैठे थे, जिन्हे शहर में चल रही इस पूरी वसूली के खेल में कुछ ज्यादा भनक नहीं थी। और सक्रिय कथित पुलिस कर्मियों की गेंग शहर और क्षेत्र मे इसे अंजाम देती थीं, जिस कारण कुछ मामलो मे तो पूर्व थाना प्रभारी के कानो कान भनक भी नहीं लग पाती थीं,जो काफ़ी चर्चाओ मे रहा था।
नावागत थाना प्रभारी मनीष कुमार ने संभाली कमान, क्या बसूली भाई की लगी हटा थाना पर छाप को मिटा पाएंगे हटा के नावागत थाना प्रभारी ,,,



























Users Today : 5
Total Users : 13608
Views Today : 5
Total views : 18529