अभि तो यह शुरुवात है

देखे – क्या दमोह संसदीय क्षेत्र से भाजपा की राहुल लोधी को टिकट मिलने से नाराज है भाजपा के दिग्गज,गलियों मे गूँजने लगी चर्चाये, प्रदेश मुखिया क्यों भागे रोड शो छोड़कर आधे रास्ते से

देखे – क्या दमोह संसदीय क्षेत्र से भाजपा की राहुल लोधी को टिकट मिलने से नाराज है भाजपा के दिग्गज,गलियों मे गूँजने लगी चर्चाये, प्रदेश मुखिया क्यों भागे रोड शो छोड़कर आधे रास्ते से,,,,,,,?

दमोह – इस बार दमोह लोकसभा का चुनाव क्योंकि जिस प्रकार से दमोह मे चुनावी माहौल बना हुआ है, उससे लग रहा है की, भाजपा पार्टी के केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व के द्वारा चुने गए दमोह प्रत्यासी राहुल लोधी से भाजपा के प्रदेश के दिग्गज नाखुश नजर आ रहे है। और यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह 4 अप्रेल को भाजपा के नामांकन रोड शो मे साबित उस बक्त हो गया,जहा प्रदेश के नावागत मुखिया मोहन यादव हेलीकाप्टर से दमोह तो पहुचे, मगर वे तीन गुल्ली से रोड शो मे शामिल होकर शहर के घंटा घर तक ही आये,और वहा से अचानक अधूरा रोड शो छोड़कर भाजपा की रथ रुपी गाडी से उतरे और दुबारा हेलीपेड पहुचे तथा भोपाल के लिए उनका हेलीकाप्टर रवाना हो गया,जो चर्चाओ का विषय बन गया। हालाकि सूत्रों अनुसार एक बात और सामने आई थी की,प्रदेश के मुखिया को दमोह के कार्यक्रम में नहीं आना था ,और 3 अप्रैल को देर रात तक कथित नेताओ के द्वारा उन्हें मनाया गया ,तब कही जाकर देर रात उनके कार्यक्रम के शेड्यूल में दमोह का कार्यक्रम अलग से जोड़ा गया। जिस बात को खुद दमोह के भाजपा प्रत्यासी ने कार्यक्रम के मंच से कबूला था। इतना ही नहीं भाजपा कार्यलय के पास आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश के अन्य दिग्गज समेत स्थानीय दिग्गज नेता भी नदारत रहे। जिस बात को भाजपा छिपाने मे असफल हो गई। वहरहाल जो भी मगर इस बात से भाजपा के दिग्गजो ने एक इशारा जरूर कर दिया की, दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा पार्टी के द्वारा चुने गए प्रत्यासी से कही न कही प्रदेश के भाजपा के दिग्गज नाखुश नजर आ रहे है।

दमोह भाजपा मे गुटबाजी दिखी हावी,दिग्गजो ने भाजपा कार्यलय के पास आयोजित कार्यक्रम को किया ,,,,अलबिदा,,, सबाल तो उठेंगे ही,,,

दमोह – दमोह मे 4 अप्रेल को भाजपा के नामांकन कार्यक्रम मे जब सिंधी केम्प मे भाजपा के द्वारा सदस्य्ता अभियान कार्यक्रम मे पाव पराई की रस्म चल रही थीं, और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक के बाद एक बड़े ख़ुश मिजाज मे अपने आप को गोरभान्वित महसूस करते हुए, भाजपा की भाजपा रुपी वॉसिंग मशीन मे झोक रहे थे,तब उस समय कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, भाजपा के दिग्गज कहे जाने वाले पूर्व मंत्री तथा विधायक गोपाल भार्गव,पूर्व मंत्री तथा दमोह विधायक जयंत मलैया, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी, समेत कई दिग्गज शामिल थे,मगर इन दिग्गजो की संख्या भाजपा के रोड शो मे किन्ही कारणों से कार्यक्रम स्थल भाजपा कार्यलय तक पहुंचते पहुंचते आधी हो गई, और इनमे से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, समेत कई दिग्गजो ने कार्यक्रम स्थल से दूरिया बना ली,इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय युवा नेता जिनपर कभी राहुल लोधी ने विधानसभा उप चुनाव में हार का छिकारा फोड़ा था, बे युवा नेता सिद्धार्थ मलैया भी कार्यक्रम से दूरियां बनाते थे,वही कांग्रेस से अपने आप को गौरभांवित समझकर भाजपा की वोसिंग में मसीन में धुलने वाले बेचारे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल को कार्यक्रम के मंच पर पीछे जगह दे दी गई ,जो चर्चाओं का विषय बन गया। जिससे एक बात तो तय हो जाती है की, कही भाजपा के गढ़ मे कुछ बड़ा प्लान तो नहीं है,क्योंकि बीते वर्षो दमोह बिधानसभा उपचुनाव मे करारी हार के बाद भाजपा प्रत्यासी राहुल लोधी के द्वारा पार्टी के कई दिग्गजो के नाम गिनाकर उनपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी हार का छीकरा उनके ऊपर पटक दिया गया था। वहरहाल यह राजनीती है जनाब यहाँ कब क्या हो जाये, और कौन सा दाव कब फेक दिया जाए,इस बात की भनक किसी को भी लगना असंभव होता है।

तो इंतजार कीजिए हमारे अगले अंक का, इसी तरह बेबाक और निष्पक्ष तथा हकीकत से रूबरू कराती खबरों के लिया है,,,,,

 

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!