
आबकारी विभाग की टीम के द्वारा करीब 62 हजार से ज्यादा कीमती कच्ची शराब की जप्त,दमोह के किल्लाई गांव का मामला,,,
लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र खरे के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैl इसी क्रम में आज दमोह व्रत ब प्रभारी सुरेश कुमार गौंड द्वारा ग्राम किल्लाई थाना दमोह देहात अंतर्गत 24 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 600 लीटर महुआ लाहन जप्त किया गया तथा 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गये। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 62400 रूपये है l
कार्यवाही में आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडेय, हरि सिंह घुरैया, भूपति सिंह, अरविन्द जाटव एवं नगर सैनिक निरपत पटेल सहयोगी रहे।
Author: Khabarblast
Post Views: 337

























Users Today : 2
Total Users : 13613
Views Today : 2
Total views : 18534