
हटा – जहा एक तरफ आसमान से आग बरस रही है, तथा लगातार बढ़ते तापमान से लोग कराह रहे है, वही दूसरी तरफ हटा नगर पालिका के टेंकर चालकों के कारनामो ने सबाल खड़े कर दिए है,जहा नगरपालिका हटा के टेंकर चालक ने लाल परी,यानी शराब के नशे मे धुत होकर हटा शहर के मंदिर मस्जिद चौराहा पर खड़ी दो बाइको को रोंद दिया, हलाकि इस दौरान गनीमत यह रही कि वहा पर मौजूद लोग बाल बाल बच गए,नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

क्योंकि ज्ञात हो कि, हटा शहर का मंदिर मस्जिद चौराहा सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका है। और यहाँ पर नशे में धुत टेंकर चालक के स्टंट के कारण दर्जनों लोगो कि जान जोखिम मे आ जाती।

वही इस पूरी घटना कि सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दीं, जिसके बाद तत्काल मोके पर पहुंची पुलिस ने टेंकर चालक और टेंकर को हिरासत मे लेकर मामले मे जाँच शुरू कर दीं है।

Author: Khabarblast
Post Views: 450

























Users Today : 5
Total Users : 13616
Views Today : 20
Total views : 18552