देखलो – एक भ्रष्टाचारी के पक्ष में खुलकर आए हटा विधायक के पति लालचंद खटीक, वायरल फोटो बनी चर्चाओं का विषय,,,
दमोह – यूं तो आपने हमेशा से ही आमतौर पर जनप्रतिनिधियों को सिर्फ और सिर्फ परदे के अंदर रहकर ही भ्रष्टाचार करते हुए या फिर भ्रष्टाचारियो का समर्थन करते हुए सुना और देखा होगा,मगर यह दमोह जिला है, और यहाँ की राजनीति इन सब से हटकर नजर आ रही है, खासकर उस समय जब सागर लोकायुक्त कि टीम के द्वारा किसी भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया हो, और उसके समर्थन में कोई जनप्रतिनिधि या सत्ताधारी पार्टी के विधायक या उनके परिजन खुलकर उसके समर्थन मे आ जाये, तो चर्चाओ का विषय बनना देर नहीं लगती, और ऐसा ही कुछ यहाँ हुआ, जब हटा विधानसभा की विधायक उमादेवी खटीक के पति लालचंद खटीक एक भ्रष्टाचारी के पक्ष में पहुंच कर ज्ञापन देने के लिए आतुर हो उठे, और पटेरा थाना मे पहुंचकर सरपंचो के साथ भ्रष्टाचारी सीईओ के पक्ष में ज्ञापन दे डाला, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई,जिसके बाद तो चर्चाओं का बाजार ही गर्म हो गया, तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला,
दरअसल मंगलवार की सुबह करीब 8:00 के लगभग पटेरा सीईओ भूर सिंह रावत जी महोदय कुटरी सरपंच से बाउंड्री का पेमेंट करने के आवाज में ₹20000 की राशि लेते हुए लोकायुक्त सागर की टीम के हाथों रंगे हाथ गिरफ्तार हो गए, इसके बाद लोकायुक्त सागर की टीम ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही कर दी,जिसके बाद बताया जा रहा है कि, पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले कुछ सरपंचों ने एकत्रित जिसमे हटा बिधानसभा कि बिधायक उमा देवी खटीक के पति भी शामिल थे,सभी ने पटेरा जनपद मे ही पटेरा थाना प्रभारी को बुलाकर ज्ञापन देते हुए भ्रष्टाचारी सीईओ भूरसिँह रावत के पक्ष मे मोर्चा खोलते हुए उनकी बहाली कि मांग कर डाली, वही इस दौरान वायरल फोटो मे हटा बिधानसभा कि बिधायक उमदेवी खटीक के पति भी ज्ञापन मे मौजूद दिखाई दे रहें है, इस मामले कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई,जो जमकर सुर्खिया बटोर रही है, वही सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि शायद ही प्रदेश में ऐसा कोई मामला आया हो, जिसमें एक भ्रष्टाचारी के पक्ष में ख़ुद सत्ताधारी पार्टी के विधायक के पति मैदान में उतर कर ज्ञापन देने पहुंचे हो, हलाकि यह दमोह है, और यहाँ कि राजनीती अजब और गजब है, यहाँ के नेता कब क्या कर डाले इसका कोई भरोसा नहीं है,बहरहाल खबर ब्लास्ट वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है,मगर इस मामले कि फोटो वायरल होने के बाद चर्चाओं का विषय जरूर बन गया है,,,,

Author: Khabarblast
Post Views: 502