दमोह कि हटा जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे हुआ जमकर बबाल,जहा एक तरफ बिधायक ने मांगी सार्वजानिक माफ़ी,तो वही प्रतिद्वंदी पक्ष ने लगाए बिधायक मुर्दावाद के नारे, फिर बिधायक महोदय को याद आई हटा पुलिस, कार्यवाही के लिए दे दिया आबेदन,,,,,,,
वहीं इसके बाद निर्वाचन आयोग के द्वारा गंगाराम पटेल को हटा जनपद पंचायत अध्यक्ष के पद के रूप में निर्वाचित कर घोषणा कर दी गई,तथा उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया, हालांकि यहां तक पूरा माहौल जैसे तैसे पुलिस ने संभाला और निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कराया,बताया जा रहा है कि इसके बाद हटा विधानसभा की विधायक उमा देवी खटीक जो इस पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मौके पर मौजूद थी, उनके द्वारा पैदल चलते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा प्रतिद्वंदी पक्ष शिवचरण पटेल के ऑफिस में जाकर उन्हें तथा उनके नवागत जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम पटेल को जीत की बधाई भी दी गई, उसके बाद सभी घर लौट गए मगर अगले ही पल हटा विधानसभा की विधायक उमादेवी खटीक ने जनपद पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके खिलाफ लगाए गए मुर्दाबाद के नारेबाजी को लेकर मुद्दा बना लिया गया और तत्काल ही एक आवेदन हटा थाना पुलिस को याद करते हुए लिखित में दे दिया, तथा मामले में अपनी राजनीतिक छवि धूमिल होने का हवाला देते हुए कार्यवाही की मांग कर डाली, बहरहाल देखना होगा कि अब हटा पुलिस इस पूरे मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती है,
