अभि तो यह शुरुवात है

दमोह में फिर मासूम के साथ दरिंदगी,गाँव के ही दो आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम,बारदात सुनकर आप भी रह जायेंगे दंग

दमोह में फिर मासूम के साथ दरिंदगी,गाँव के ही दो आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम,बारदात सुनकर आप भी रह जायेंगे दंग,,,,,

दमोह – दमोह में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे,जहां एक तरफ दमोह पुलिस लगातार ही पैदल मार्च कर तथा अपराधियों पर दबिस देने के तरह तरह उपाय अपना रही हो, वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन दमोह मे अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है,ताजा मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव का सामने आया है, जहां पर एक नाबालिक मासूम को पहले आरोपियों के द्वारा फोन लगाकर धमकी दी गई, और उसे घर से बाहर निकलने पर मजबूर किया गया, और जब नाबालिक घऱ से बाहर निकली तो बेखौफ आरोपियों के द्वारा उसे अगुवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया गया, फिलहाल नाबालिक पीड़िता के बयानों के आधार पर देहात थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पकसो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,

दरअसल मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत सामने आया है, जहां पर एक नाबालिक मासूम पीड़िता अपने घर में बैठी हुई थी,इस दौरान गांव के ही दो युवकों के द्वारा पहले उसे फोन लगाकर घर से बाहर निकलने को मजबूर गया और जब पीड़िता ने घऱ से निकलने को मना किया तो उसे जान से मारने कि धमकी दी गई, वही बेखौफ आरोपियों के डर से बेचारी पीड़िता जैसे ही घऱ से निकली, तो फिराक मे बैठे आरोपियों ने तत्काल नाबालिक को घेरा और गाँव के बाहर ले गए, जहा उसके साथ दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दे दिया,वही घटना के बाद लहूलुहान मासूम घऱ पहुंची और अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम को अपने परिजनों से बताया, वही मासूम कि हालत देख परिजन पुलिस के पास पहुचे, जहा पुलिस ने मासूम के बयानों के आधार पर गाँव के ही दो युवको पर दुष्कर्म, पकसो एक्ट समेत बिभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आरोपियों कि पतासाजी शुरू कर दी है,

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!