अभि तो यह शुरुवात है

देखे – किस्सा दमोह कोतवाली कि कुर्सी का, 15 से ज्यादा निरिक्षकों कि नजर, डिसीजन आखिर किसके हाथ ?

किस्सा दमोह कोतवाली कि कुर्सी का, 15 से ज्यादा निरिक्षकों कि नजर, डिसीजन आखिर किसके हाथ,,,,,,,?

 

दमोह – दमोह कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज के तबादले कि खबर सूची के माध्यम से सुनते ही दमोह जिले मे मौजूद निरिक्षकों के खेमे मे हलचल मच गई, जहा एक तरफ आज रविवार कि तड़के सुवह से एक सूची जिले कि शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे मौजूदा समय मे कोतवाली थाना मे पदस्य प्रभारी आनंद राज को दमोह से विदिशा स्थानंतरित कर दिया गया, वही दूसरी तरफ इस सूची के वायरल होने के बाद से ही जिले मे मौजूदा निरीक्षको के खेमे मे हलचल मच गई, और कोतवाली आना जाना शुरू हो गया, अब सबाल यहाँ यह उठता है कि, आखिर कोतवाली कि कुर्सी किस निरीक्षक के हाथों मे सोपी जाएगी, इसका फैसला कौन करेगा, तो चलिए बताते है कोतवाली कि कहानी,

15 से ज्यादा निरीक्षक लगा रहें एड़ी चोटी का जोर,राजनैतिक हस्तक्षेप भी रहेगा भरपूर,,,,,,

दमोह – दरअसल दमोह कोतवाली थाना प्रभारी का आज जो सूची वायरल हुई है, उसके अनुसार दमोह से विदिशा तबादला होना बताया गया है,वही बताया जा रहा है कि, यह स्थानांतरण खुद मौजूदा प्रभारी आनंद राज ने करवाया है,अब सबाल यहाँ यह उठता कि, आखिर इस कुर्सी पर अगला कौन बैठेंगे,क्योंकि दमोह जिले का सबसे बढ़ा थाना कोतवाली माना जाता है,यहाँ कब क्या हो जाये,पल मे माहौल बदलते देर नहीं लगती, इसलिए यह कुर्सी निरीक्षक आनंद राज के जाने के बाद ज्यादा समय तक खाली नहीं रखी जा सकती, वही अगर यहाँ के अगले थाना प्रभारी कि बात कि जाये, दो बर्तमान मे दमोह जिले मे मौजूद 15 से ज्यादा निरीक्षक इस कुर्सी कि दौड़ मे दिखाई देने लगे है,सुवह तड़के सूची वायरल होने के बाद से कोतवाली मे जिले के कई निरीक्षक अपने जुगाड़ मे सुवह से मौजूदगी दरसाते नजर आ रहें है, कुछ निरीक्षक तो कोतवाली कि आस मे आज अपनी इंस्टाग्राम पर रील बनाना ही भूल गए,फिलहाल इसका फैसला तो जिले कि पुलिस बिभाग के मुखिया के हाथ है कि,आखिर कोतवाली कि अगली कमान किसको सोपी जाएगी,वही अगर राजनैतिक नजरिये कि नजर से देखा जाए तो जिले का कोतवाली तथा देहात थाना बेहद खास माना जाता है, यहाँ पर नेता नगरी का सीधा हस्तक्षेप होने कि बात से भी नाकारा नहीं जा सकता, जिस कारण बताया जा रहा है कि, कई निरिक्षकों के द्वारा अपनी राजनैतिक सपोर्ट कि गोटिया भी सेट कि जा रही है, जिस कारण यहाँ कोतवाली थाना कि कुर्सी किसी निरीक्षक के हाथ सोपना जिले के मुखिया का भी स्वतंत्र फैसला लेना मुश्किल बताया जा रहा है, फिलहाल देखना होगा कि आखिर कोतवाली थाना कि कुर्सी किस निरीक्षक के हाथ होंगी, क्योंकि सूत्रो कि माने तो यह भी बात सामने आ रही है कि, थाना प्रभारी आनंद राज का स्थानांतरण निरस्त भी हो सकता है,खेर यह तो समय ही बताएगा कि, उसकी गोद मे क्या छुपा हुआ है,,,,,

“””””””तो जल्द मिलेंगे मामले मे ताज़ा अपडेट्स के साथ, क्योंकि पिक्चर अभि बाकी है,,,,,,,

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!