दमोह – दमोह मे गौ तस्करी और गौ हत्या के मामला थमने के नाम नहीं ले रहें है, जहा एक तरफ आज अलग सुवह हिन्दू संगठन, तथा गौ सेवकों के कार्यकर्ताओ के द्वारा शहर के सीताबावली इलाके से खुलेआम गाय को काटते आरोपियों को पकड़ा, तो वही इसी मामले को लेकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओ ने आक्रोषित होकर शहर बंद कारा दिया, जिसके बाद आनन फानन मे बड़ी संख्या मे दमोह पुलिस और प्रशासन का अमला तैनात कर दिया गया,
दरअसल मामला दमोह शहर कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीताबावली इलाके का है, जहा पर आज सुवह हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ को सूचना मिली कि,सीताबावली स्थित एक मकान मे गाय काटी जा रही है, वही सूचना के बाद तत्काल मोके पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता तथा गौ सेवक पहुचे,और मकान मे घुस गए,वही बताया जा रहा है कि, इस घटना को पकड़ते समय हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ तथा गौ सेवकों के ऊपर आरोपियों के द्वारा फायरिंग भी कि गई,जिसके बाद मामले कि सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद तत्काल मोके पर बड़ी संख्या मे पुलिस पहुंची और मोके पर गौ हत्या कि घटना को अंजाम देने वाले तीन समुदाय बिशेष (कसाई ) के आरोपियों को गिरप्तार कर लिया, और मामले मे जाँच शुरू कर दी,
ज्ञात हो कि लम्बे समय से हिन्दू संगठन तथा गौ सेवक दमोह मे चल रहें बड़े स्तर पर गौ हत्या तथा गौ तस्करी कि घटनाओ को लेकर बिरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दे रहें है, मगर दमोह पुलिस और प्रशासन इन मामलो पर लगाम लगाने मे पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रही है, जिसको लेकर इस घटना के सामने आने के बाद आज हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ तथा गौ सेवकों का गुस्सा फुट गया, और गुस्साए हिन्दू समाज के लोगो ने सड़को पर उतारते हुए उग्र आंदोलन कर दिया, तथा तत्काल दमोह शहर बंद करने का आवाहन कर दिया, जिसके बाद हालत बिगड़ते देख तथा दमोह पुलिस और प्रशासन ने बड़ी संख्या मे एकत्रित होकर घटना स्थल वाले तीन मकानों पर तत्काल बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया गया,और प्रदर्शन कर रहें हिन्दू संगठनों को समझाइस देकर घंटो मसक्कत करने के बाद शांत कराया गया, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहें हिन्दू संगठन तथा गौ सेवकों के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन को ज्ञापन देकर अपना प्रदर्शन समाप्त किया, बहरहाल जो भी हो मगर लगातार इस प्रकार के गौ तस्करी और गौ हत्या के मामले दमोह मे आना कही न कही दमोह प्रशासन तथा पुलिस के रवैया पर भी सबाल खड़े करता नजर आ रहा है,,,,!
