दमोह के पटेरा मे होली मिलन समारोह मे जमकर उडी ग़ुलाल, गुटवाजी के बाद मे दिल से दिल मिलते देर नहीं लगी,,
दमोह -कहते हे बुरा न मानो होली हे, और इसका नजारा दमोह के पटेरा मे दिखा, जहा दमोह जिले के पटेरा मे आयोजित हुए रविवार को भव्य होली मिलन समरोह के कार्यक्रम मे जमकर धूम मची रही,जहा एक तरफ हटा विधासभा मे विरोध का केंद्र बने पटेरा नगर कि राजनीती मे भाजपा कि गुटवाजी के किस्से आये दिन सामने आते थे,वही होली मिलन समारोह मे यह बिरोध रुपी पहेली भी सुलझती नजर आई,
,,,नेता जी लालचंद खटीक की राजनितिक गुगली मैअकेले पडे आका,,,
दमोह -हटा विधायक उमा देवी लालचंद खटीक के विरोधी गुट का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचयात अध्यक्ष के नेतृत्व मै चल रहे कार्यकर्ता भी होली मिलन समारोह मै सम्मलित हुए,वही इस कार्यक्रम मे बिरोध का नेतृत्व कर रहें आका नदारत रहें बाकी, उनके सहयोगी छुटभइये नेता तथा विधायक विरोधी गुट के कार्यकर्ता हटा विधायक उमादेवी लालचंद खटीक की शरण मै पहुचकर समारोह मै सम्मलित हो गए,जो चर्चाओ का विषय बना रहा,
दरअसल 16 मार्च दिन रविवार को जिले के पटेरा नगर मे हटा बिधानसभा के बिधायक प्रतिनिधि भरत पटेल तथा उनकी मित्र मण्डली के द्वारा दमोह रोड भाजपा कार्यलय के सामने दद्दा नगर मे भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे हटा बिधानसभा के बिधायक उमदेवी खटीक उपस्थित हुई, वही कार्यक्रम कि शुरूवात सनातनी रीतिरिवाज के अनुसार भारत माता कि छवि पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन करते हुए कार्यक्रम कि शुरुवात कि गई, वही इस कार्यक्रम मे क्षेत्रीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मन मोहक भजन तथा लोकगीत कि प्रस्तुतिया देकर होली मिलन समारोह मे उपस्थित हजारों लोगो का मन मोह लिया,
,,,अतिथियों कि गाजे बाजो के साथ हुई भव्य अगुवानी,,,
दमोह – कार्यक्रम कि शुरुवात मे मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों कि भव्य अगुवानी कि गई, जहा पटेरा नगर के संकट मोचन तिराहे से पहले संकट मोचन मंदिर मे भगवान अंजनी सुत हनुमान ज़ी महाराज का पूजन अर्चन कर मुख्य अतिथि बिधायक उमा देवी की भव्य आगवानी मै कुवर पुष्पेन्द सिंह हजारी भी सम्मलित हुए, हलाकि स्वास्थ्य कारणो के बावजूद भी नेता पुष्पेंद्र सिँह हजारी पटेरा संकट मोचन मंदिर से कार्यक्रम स्थल की दूरी पैदल तय कर नाचते झूमते नजर आये,जो कही न कही नये राजनितिक संकेत बताये जा रहें है, जो पटेरा कि नई राजनीती का भविष्य तय करेगा, वही गाजे बाजे तथा नचनारियो के साथ बिधायक उमा देवी खटीक का काफिला कार्यक्रम स्थल पंहुचा,वही इस दौरान रास्ते मे जगह जगह मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत सत्कार भी किया गया, इस दौरान सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे,,
,,,कार्यक्रम मे पहुचे दमोह कलेक्टर तथा एसपी, भरत पटेल मित्र मण्डली ने कि जोरदार अगुवानी,,,
दमोह – होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर तथा दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी का भी कार्यक्रम के आयोजकों के द्वारा कार्यक्रम स्थल के गेट पर ही भव्य स्वागत सत्कार किया गया, जिसमें फूल मलाये पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर दमोह कलेक्टर और एसपी का भरत पटेल तथा उनकि मित्र मंडली के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, वहीं इस दौरान दमोह कलेक्टर और एसपी को भी गेट से गाजे बाजो के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया, जहां पर खुद हटा विधानसभा की विधायक उमा देवी खटीक तथा उनके पति लालचंद खटीक और भरत पटेल एवं उनकी मित्र मंडली के द्वारा दमोह कलेक्टर और एसपी का होली मिलन समारोह के कार्यक्रम के अनुसार गुलाल लगाकर तथा माला पहनाते हुए शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया, इस दौरान कार्यक्रम मे शामिल होने पहुचे जिले के बरिष्ठ पत्रकारों का भी भरत पटेल तथा उनकी मित्र मण्डली के द्वारा जोरदार गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया,खास बात यह रही कि,करीब दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुए होली मिलन समारोह तथा रंगारंग के इस कार्यक्रम में पूरी तरह शांति पूर्ण सफल आयोजन रहा, एवं रात्रि करीब 9:30 बजे तक संचालित रहा, वहीं इस दौरान पटेरा पुलिस तथा आसपास की पुलिस के द्वारा यहाँ सुरक्षा ब्यवस्था के भी यहां चाक चौबंध इंतजाम किये गए जिसमें पूरे कार्यक्रम में पटेरा थाना प्रभारी सरोज सिँह ठाकुर एवं उनकी टीम की विशेष भूमिका रही,,
