दमोह – जिले के पटेरा (जमुनिया) क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वन विभाग का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। जिन अधिकारियों पर जंगलों की रक्षा करने की जिम्मेदारी है, वही अब अवैध खनन को संरक्षण दे रहे हैं। हाल ही में वायरल हुए एक ऑडियो ने वन विभाग की सच्चाई उजागर कर दी है, जिसमें बीट गार्ड शांति प्रसाद अवस्थी खुलेआम पैसे लेकर अवैध खनन कराने की बात कर रहे हैं।
वन माफियाओं से गठजोड़, जंगलों की लूट जारी!
दमोह- जिले में जंगलों की सुरक्षा महज कागजों तक सीमित रह गई है। वास्तविकता यह है कि वन विभाग के अधिकारी खुद ही जंगलों को बेचने का धंधा चला रहे हैं। ऑडियो में यह साफ सुना जा सकता है कि खनन माफिया और बीट गार्ड के बीच सौदेबाजी हो रही है, जिसमें पैसे लेकर ट्रैक्टरों को बेखौफ निकलने दिया जा रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि वर्षों से वन विभाग और माफियाओं के बीच मिलीभगत चल रही है, जिसका खामियाजा जंगलों को उठाना पड़ रहा है।
जंगलों की सुरक्षा या विभाग की कमाई का जरिया?
वन विभाग का मुख्य उद्देश्य जंगलों की रक्षा करना और अवैध कटाई व खनन को रोकना होता है, लेकिन यहां उल्टा हो रहा है। अधिकारियों के संरक्षण में वन संपदा की खुली लूट चल रही है। सवाल यह उठता है कि क्या वन विभाग का पूरा तंत्र इस भ्रष्टाचार में लिप्त है? क्या यह पूरा खेल सिर्फ एक बीट गार्ड तक सीमित है, या फिर ऊपर तक इसका नेटवर्क फैला हुआ है?
वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी संदिग्ध,,,?
वायरल ऑडियो के बाद भी अब तक वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। सवाल यह है कि क्या वे भी इस अवैध कारोबार में शामिल हैं? अगर नहीं, तो अब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
जनता की मांग – दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई,,,,?,,,
इस मामले ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। लोगों की मांग है कि सिर्फ बीट गार्ड ही नहीं, बल्कि पूरे वन विभाग की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जो अधिकारी जंगलों को बचाने के बजाय खुद उन्हें बेचने में लगे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या वन विभाग पर सरकार सख्त कदम उठाएगी?
अब देखना होगा कि सरकार और प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं। अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तो यह साफ हो जाएगा कि सरकार भी इस खेल में शामिल है। जनता जंगलों की लूट का तमाशा नहीं देख सकती, अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त वन विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो!,,
,,,,,बहरहाल खबर ब्लास्ट न्यूज़ इस वायरल ऑडीओ कि सत्यता कि पुष्टि नहीं करता हे, मगर इस ऑडीओ के वायरल होने के बाद कही न कही बन बिभाग के कारनामो कि पोल जरूरत खुलती नजर आ रही हे, तो इंतजार कीजिये जल्द मिलेंगे मामले मे ताज़ा अपडेट्स के साथ, क्योंकि पिक्चर अभि बाकी हे,,,
