
दमोह – बुंदेलखंड में एक कहावत है कहते हैं,जिसकी लाठी उसी की भैंस, और ऐसा ही मामला इन दिनों दमोह जिले के पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले कुंडलपुर में सामने आया है, जहां पर कुंडलपुर में अति प्राचीन कहे जाने वाली माता रूकमणि मंदिर परिसर के सौंदर्य करण की आड़ में चल रहे बड्डा के बड़े कारनामों का खुलासा हुआ है, हालांकि यह भी बात हकीकत है कि, भले ही कितने ही खुलासे हो जाए, मगर कथित मंत्री जी का हाथ होने के कारण जिले के खनिज विभाग से लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यवाही करने के नाम पर 10 किलोमीटर दूर ही भागते नजर आएंगे, तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला?
दरअसल मामला दमोह जिले के पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले कुंडलपुर से है, जहां पर अति प्राचीन रूकमणि माता मंदिर परिसर के सौंदर्य करण को लेकर बीते दिनों प्रदेश सरकार के कई दिग्गज मंत्री तथा विधायकों के द्वारा भूमि पूजन कर करीब चार करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत कराई गई थी, और इस राशि से माता रूकमणि मंदिर परिसर के सौंदर्य करण का कार्य होना था, जो प्रारम्भ भी हो चुका हे,मगर इन दिनों परिसर के सौंदर्य करण की आड़ में बड्डा के यहाँ चल रहे बढ़े कारनामो का खुलासा हुआ हे, जिसके जिले के खनिज अधिकारी मेजर जाबरा समेत कलेक्टर भी सबालो मे आते दिखाई दे रहे है, वही यहाँ के स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यहां पर मंदिर परिसर का सौंदर्य करण कम बल्कि प्राकृतिक संपदा का खनन जोर-जोर से चल रहा है, जहां पर प्रकृति की सुंदरता बढ़ाने वाले पहाड़ों को काटकर मुरम का उपयोग किया जा रहा है, वही बताया जा रहा है कि,सौंदर्यकरण के एस्टीमेट मे करीब 40 से 45 किलोमीटर का परिवहन करके यहां पर मुरम लाने का जिक्र किया गया है, मगर यहां पर दमोह जिले की राजनीति में उबाल लाने वाले शिवचरण पटेल उर्फ़ बड्डा ने बड़ा कारनामा करते हुए पहाड़ों का सीना चीरकर तहस नहस कर दिया, और आसपास मौजूद पहाड़ों की मुरम काटकर तथा आसपास की मुरम खोद कर यहां पर उपयोग कर ली गई, जिससे स्थानीय लोगों का कहना है की, माता रुक्मिणी मंदिर परिसर के सौंदर्य करण का विस्तार भले ही हो या ना हो,मगर कहीं ना कहीं प्राकृतिक सौंदर्यता कहे जाने वाले पहाड़ों को काटकर यहां पर अपनी जेब भरने का खेल बखूबी चल रहा है, हालांकि स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि, यहां पर प्रदेश सरकार के किसी दिग्गज मंत्री का हाथ होने के कारण जिले के खनिज विभाग के अधिकारी मेजर सींग जामरा से लेकर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भी यहां पर कार्यवाही करने के नाम पर हाथ डालने से भी डरते नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा हे कि, स्थानीय लोगो के द्वारा इस संबंध मे कई बार सी एम हेल्पलाइन पर शिकायते कि गई हे, मगर मामले मे मजाल हे कि, कोई अधिकारी यहाँ पर कार्यवाही करने पहुंच जाये,जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बना हुआ है, बहरहाल जो भी हो मगर,इस तरह से चल रहे खुलेआम खनन के खेल पर कार्रवाई न करना कहीं ना कहीं जिला कलेक्टर से लेकर तमाम दिग्गज अधिकारियो पर सवाल उठते नजर आ रहे है,
तो इंतजार कीजिए जल्द मिलेंगे मामले मे ताजा अपडेट के साथ,,,,,,, क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है,,,,,

























Users Today : 7
Total Users : 13618
Views Today : 22
Total views : 18554