अभि तो यह शुरुवात है

दमोह – पटेरा नगर परिषद के कारनामो से याद आई बुंदेलखंड कि प्रसिद्ध कहावत,कहते हे अंधेर नगरी चौपट राजा, टका शेर भाजी, और टका शेर खाजा?

दमोह – पटेरा नगर परिषद इन दिनों अपनी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के कारण स्थानीय जनता के आक्रोश का केंद्र बन गई है। नगर परिषद की लापरवाही से जनता त्रस्त हो चुकी है, और अब इसके खिलाफ आवाज़ उठने लगी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग इसे बुंदेली कहावत “अंधेर नगरी चौपट राजा, टका शेर भाजी, टका शेर खाजा” से जोड़कर देख रहे हैं। तो चलिए बताते हे आपको पूरा मामला?

दरअसल नगर परिषद पटेरा में प्रशासनिक कुप्रबंधन और जवाबदेही की भारी कमी है। सूत्रों के अनुसार, यहां किस अधिकारी को कौन सा प्रभार दिया गया है, इसकी जानकारी खुद परिषद के कर्मचारियों को भी नहीं है। पदस्थ सीएमओ से लेकर पीआईसी समिति तक सभी सवालों के घेरे में हैं। जनता का आरोप है कि नगर परिषद की पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और इसमें भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।

सीएमओ की गैर मौजूदगी से जनता नाराज, प्रतिनिधियों का कहना,सिर्फ डीजल भरवाने आते हे सी एम ओ परिषद,,,?

दमोह – नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि, पार्षद, व्यापारिक वर्ग और आम नागरिक सभी सीएमओ की कार्यशैली से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएमओ सप्ताह में केवल एक या दो दिन ही कार्यालय आते हैं। पार्षदों के अनुसार, सीएमओ नगर परिषद पटेरा सिर्फ डीजल भरवाने के लिए आते हैं, बाकी समय उनका कोई अता-पता नहीं रहता। नगर परिषद के इस गैरजिम्मेदार रवैये से जनता अब सड़क पर उतरने के मूड में है। वही नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप जमकर लगाए जा रहे हे,स्थानीय लोगों का कहना है कि परिषद के फंड का दुरुपयोग हो रहा है, सफाई व्यवस्था बदहाल है, सड़कें जर्जर हालत में हैं, और मूलभूत सुविधाओं की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। जनता का आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी समेत कुछ कथित जनप्रतिनिधि केवल अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं।

स्थानीय लोग कर रहे हे विरोध प्रदर्शन की तैयारी- सूत्र

दमोह – वही सूत्रो कि माने तो नगर परिषद की इस कार्यप्रणाली के खिलाफ अब स्थानीय लोग आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और प्रशासन से सीएमओ को हटाने की मांग उठाई जाएगी। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। क्या नगर परिषद की इस अव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई सख्त कार्रवाई होगी या फिर जनता को यूं ही परेशान होना पड़ेगा,,,,,

बहरहाल,जो भी हो मगर इस लापरवाही का दंस स्थानीय लोगो को जरूरत झेलना पड़ रहा हे, जो कही न कही चिंता का विषय बना हुआ हे,,,आज के लिए बस इतना ही,इंतजार कीजिए, जल्द मिलेंगे मामले मे ताज़ा अपडेट्स के साथ,,,,,क्योंकि पिक्चर अभी बाकी हे,,,,,,?

 

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!