दमोह मे भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार,बिजली कनेक्शन के नाम पर मांगी थी लाइन मेन ने रिश्वत, लोकायुक्त सागर ने पकड़ा रंगे हाथ,,,
दमोह- जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त संगठन की सख्त कार्यवाही सामने आई है। बिजली विभाग का एक लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई लोकायुक्त सागर टीम द्वारा दमोह में अंजाम दी गई, जिसने पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग में पदस्थ लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत ने दमोह शहर के हटा नाका स्थित एक दुकानदार से बिजली कनेक्शन और मीटर लगाने की प्रक्रिया के बदले ₹6000 की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार मुकेश सिंह ने इस रिश्वत की मांग को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय सागर में की थी।
वही शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने के बाद निरीक्षक रोशनी जैन के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने एक सटीक योजना बनाकर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि, उसके बाद लोकायुक्त कि टीम ने दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका क्षेत्र में दबिश देकर कुलदीप सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
वही गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सागर नाका पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और विभागीय जांच भी शुरू होने की संभावना है।
वही इस कार्रवाई से न केवल बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है, बल्कि यह घटना भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चेतावनी भी बनकर सामने आई है। लोकायुक्त की सक्रियता यह संदेश देती है कि अब रिश्वतखोरी पर सख्त शिकंजा कसा जा रहा है।
