अभि तो यह शुरुवात है

दमोह पुलिस की सतर्कता रंग लाई: गुजरात के टीचर का गुम हुआ बैग 5 घंटे में खोज निकाला

दमोह पुलिस की सतर्कता रंग लाई: गुजरात के टीचर का गुम हुआ बैग 5 घंटे में खोज निकाला

दमोह- दमोह पुलिस की सतर्कता और सक्रियता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हों तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता। बीती रात दमोह में पुलिस ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुजरात से आए एक शिक्षक का गुम हुआ बैग न केवल खोज निकाला बल्कि उसमें रखा पूरा सामान सुरक्षित हालत में वापस भी दिलाया। बताया जा रहा है कि,यह बैग शिक्षक के लिए बेहद अहम था क्योंकि उसमें एक लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज और कीमती सामान मौजूद था।

दरअसल शुक्रवार रात गुजरात के शिक्षकों का एक समूह दमोह से बस के जरिए वापस लौट रहा था। बस में बैठने के बाद एक शिक्षक को अपना बैग गायब मिला। उन्होंने तुरंत दमोह निवासी अपने एक परिचित को इस बारे में बताया, जिसने कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार को सूचना दी।

थाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू करवाई गई। मामले में रात्रि गश्त अधिकारी सीएसपी एच.आर. पांडे के नेतृत्व में शहर में गश्त कर रही पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक ई-रिक्शा चिन्हित किया गया, जिससे सुराग मिलने पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के घर पर दबिश दी। पूछताछ में चालक ने बैग मिलने की बात स्वीकार की और उसके घर से बैग बरामद कर लिया गया।

सुबह 5 बजे तक चले इस ‘ऑपरेशन बैग रिट्रीवल’ में शामिल रहे ये अधिकारी:

सीएसपी एच.आर. पांडे, एएसआई साहब सिंह, आरक्षक मनोज पांडे, रानू राय, राकेश दहायत, राजेंद्र ठाकुर एवं भोला कुर्मी।

 

टीचर को सुबह मिली खुशखबरी

सुबह 5 बजे जैसे ही बैग मिला, दमोह पुलिस ने शिक्षक को फोन कर इसकी सूचना दी और अब यह बैग शिक्षक को सौंपा जाएगा। बैग और उसमें रखा सामान पूर्णतः सुरक्षित पाया गया।

इस त्वरित और कुशल कार्रवाई के लिए दमोह पुलिस की सराहना हो रही है। आम नागरिकों का भरोसा एक बार फिर पुलिस की सतर्कता और जिम्मेदारी पर मजबूत हुआ है।

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!