दमोह जिले में करंट लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक मामला सागर थाना क्षेत्र के बासा तरखेड़ा गांव का है, जबकि दूसरी घटना तेजगढ़ थाना क्षेत्र के सलैया हटरी गांव में हुई।
पहली घटना बासा तरखेड़ा गांव की है, जहां राघवेंद्र सिंह (34 वर्ष), पिता खूब सिंह ठाकुर अपने घर में खराब पंखा सुधार रहे थे। इसी दौरान पंखे में अचानक करंट आ गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। परिजन और ग्रामीण उन्हें गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी दुखद घटना तेजगढ़ क्षेत्र के सलैया हटरी गांव में सामने आई, जहां परम आदिवासी (21 वर्ष), पिता किशोरी आदिवासी की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शनिवार को बिजली गुल होने के बाद परम अपने घर में बिजली सुधारने की कोशिश कर रहे थे। तभी अचानक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे उन्हें जोरदार करंट लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें भी तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोनों मामलों में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
इन आकस्मिक हादसों से दोनों गांवों में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली सुधार से जुड़ी सावधानियों पर जागरूकता फैलाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
