अभि तो यह शुरुवात है

शिक्षक दिवस पर दमोह कलेक्टर ने छात्रा यशोदा का किया सम्मान, स्कूल निरीक्षण में दिए सही जवाब का मिला इनाम

दमोह- शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां एक ओर पूरे देश में गुरुजनों को सम्मानित किया जा रहा था, वहीं दमोह जिले में इस बार एक नन्ही छात्रा सुर्खियों में रही। पटेरा तहसील के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला हरदुआ घाट की छात्रा यशोदा आदिवासी को दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विशेष रूप से सम्मानित किया।

दरअसल, कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर कोचर ने हरदुआ घाट शाला का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों से शिक्षा से जुड़े कई प्रश्न पूछे। इस दौरान छात्रा यशोदा आदिवासी ने कलेक्टर के सभी सवालों के सही और आत्मविश्वास से भरे उत्तर दिए। उसकी प्रतिभा और लगन से प्रभावित होकर कलेक्टर ने उसे शिक्षक दिवस पर विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया।

इसी कड़ी में शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कोचर ने यशोदा को स्कूल बैग, कपड़े और अन्य शैक्षणिक सामग्री भेंट कर सम्मानित किया।

 

वही इस दौरान दमोह कलेक्टर ने छात्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले तो वे किसी भी मंच पर अपनी क्षमता साबित कर सकते हैं।” उन्होंने सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने और शिक्षकों का सम्मान करने का आह्वान किया।

वही इस अवसर पर डीपीसी मुकेश द्विवेदी, पटेरा बीआरसी दिलीप उपाध्याय, शिक्षक मनोज शुक्ला, शिक्षक चंदन पालीवाल, केपीसी रविशंकर पाठक, कुंवरपुर सरपंच प्रतिनिधि मन्नू राजा समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने यशोदा को शुभकामनाएं दीं और उसकी सफलता पर गर्व जताया। 

 

शिक्षक दिवस पर यह सम्मान न केवल यशोदा के लिए प्रेरणादायी रहा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि मेहनत, लगन और शिक्षा के प्रति समर्पण से ग्रामीण अंचल का हर बच्चा आगे बढ़ सकता है।

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!