
दमोह से बड़ी खबर: आस्था से खिलवाड़ कर रही मिलावटखोरी, खाद्य विभाग ने पकड़ा मिलावटी खोवा
दमोह – संतान सप्तमी जैसे पावन पर्व पर लोगों की आस्था के साथ खुला खिलवाड़ सामने आया है। जिले में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी खोवा जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार, दमोह बस स्टैंड के पास सरस्वती स्कूल के सामने विभाग की टीम ने जांच के दौरान एक बस से संदिग्ध खोवे से भरे कट्टे बरामद किए। बताया जा रहा है कि यह खोवा ग्वालियर और झांसी से दमोह लाया जा रहा था, जिसे स्थानीय बाजार में बेचने की तैयारी थी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मौके पर ही नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में खोवा की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई है।
धार्मिक पर्वों पर मिलावटी सामान की बिक्री न केवल आस्था के साथ खिलवाड़ है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बनती जा रही है।
प्रशासन ने इस तरह की मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं, शहरवासियों से अपील की गई है कि वे बाजार से मिठाई और दूध उत्पाद खरीदते समय सतर्क रहें।

























Users Today : 4
Total Users : 13607
Views Today : 4
Total views : 18528