दमोह – दमोह जिले के पटेरा क्षेत्र में पिछले करीब 20 दिनों से तेंदुआ और बाघिन देखे जाने की खबरों ने लोगों में दहशत का माहौल बना रखा है। खेती का महत्वपूर्ण समय चल रहा है, ऐसे में किसानों के बीच यह डर और भी अधिक बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर लगातार तरह–तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि तेंदुआ कभी ग्राम राजाबंदी के पास दिखाई दिया तो कभी खैरीबगा के बगीचे में उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है, तो कभी ग्राम छेवला मे देखा गया ।

हालांकि, इन खबरों के बीच वन विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। लगभग तीन हफ्ते पहले वन विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। इसके बावजूद आज भी उसी इलाके में तेंदुआ होने की चर्चाएं लगातार सामने आ रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर तेंदुआ वास्तव में क्षेत्र में घूम रहा है, तो वन विभाग अब तक उसे पकड़ने या उसकी सही लोकेशन का पता लगाने में नाकाम साबित हुआ है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह सब अफवाह भी हो सकती है, जिसे सोशल मीडिया लगातार हवा दे रहा है।
सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वन विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है या इसे अफवाह मानकर नजरअंदाज कर रहा है?
अगर तेंदुआ वास्तव में मौजूद है, तो ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे? और यदि यह मात्र अफवाह है, तो इसे शांत करने के लिए वन विभाग की ओर से स्पष्ट बयान क्यों नहीं दिया जा रहा?
लोगों में डर और असमंजस का माहौल बना हुआ है। अब सभी की निगाहें प्रशासन और वन विभाग पर टिकी हुई हैं कि वे आखिर कब तक इस पूरे मामले पर स्पष्ट और ठोस कार्रवाई करेंगे।
























Users Today : 4
Total Users : 13607
Views Today : 4
Total views : 18528