
अवैध हथियारों पर पुलिस का शिकंजा – तीन आरोपित गिरफ्तार,,,,
दमोह – अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार पिस्टल, तीन देसी कट्टे, मैगजीन, कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सोमवंशी के निर्देश पर एएसपी संदीप मिश्रा व सीएसपी अभिषेक तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह सफलता हासिल की। टीम में एएसआई अलजार सिंह सहित अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह कार्रवाई 8 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसके आधार पर शेख साजिद उर्फ नबाब, कार्तिक राजपूत और दीपक उर्फ डल्लू चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 25(1)(a), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में विवेचना के दौरान इसमें धारा 29 आर्म्स एक्ट व 111 बीएनएस भी जोड़ी गई है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी शेख साजिद उर्फ नबाब के खिलाफ पूर्व में भी कुल 14 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें अवैध हथियार, हत्या का प्रयास, मारपीट, सट्टा, शराब तस्करी, व एससी/एसटी एक्ट के मामले शामिल हैं।
फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

























Users Today : 11
Total Users : 13622
Views Today : 33
Total views : 18565