अभि तो यह शुरुवात है

हटा में हिंदू नेता उपदेश राणा का भव्य स्वागत – लव जिहाद पीड़ित परिवार से मिले, विधर्मियों को दी कड़ी चेतावनी

हटा में हिंदू नेता उपदेश राणा का भव्य स्वागत – लव जिहाद पीड़ित परिवार से मिले, विधर्मियों को दी कड़ी चेतावनी,,,

 

दमोह – हिंदू सनातन संघ के चेयरमैन एवं प्रखर हिंदूवादी नेता उपदेश राणा सोमवार को हटा पहुँचे, जहाँ नगर प्रवेश पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और युवाओं ने ढोल-नगाड़ों एवं पुष्पवर्षा कर राणा का अभिनंदन किया। स्वागत जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चंडी जी माता मंदिर पहुँचा, जहाँ राणा ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे अंधियारा बगीचा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुँचे।

दोपहर 3 बजे कार्यक्रम स्थल पर बुंदेलखंडी परंपरा के अनुसार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मंच से संबोधित करते हुए उपदेश राणा ने हटा के चर्चित लव जिहाद प्रकरण का जिक्र करते हुए पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिजनों को हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

अपने ओजस्वी भाषण में राणा ने कहा कि “विधर्मियों की काली करतूतें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।” उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष और सख़्त कार्रवाई की माँग करते हुए चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

राणा ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर में हिंदू ब्राह्मणों की स्थिति, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह समय सनातनियों को जागरूक होने का है और हर हिंदू को अपनी आस्था व संस्कृति की रक्षा के लिए खड़ा होना होगा।

 

इस अवसर पर नगर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, युवजन और नागरिक उपस्थित रहे। भीड़ में जोश और उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए थे।

 

राणा के जोशीले संबोधन ने युवाओं और हिंदू संगठनों में नई ऊर्जा का संचार किया और कार्यक्रम के बाद देर तक जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।

 

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!