अभि तो यह शुरुवात है

पटेरा में लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला, पुलिस की ढिलाई पर भड़का आक्रोश

पटेरा में लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला, पुलिस की ढिलाई पर भड़का आक्रोश,,

 

दमोह- जिले में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा घटना पटेरा थाना क्षेत्र की है, जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को धमकाकर लंबे समय तक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

परिजनों के अनुसार आरोपी राशिद खान पड़ोस में ही रहता है। वह शादी से पहले से ही युवती पर दबाव बनाता रहा और ब्लैकमेल करके लगातार शोषण करता रहा। शादी के बाद भी आरोपी ने जबरन धर्मांतरण कर निकाह करने की कोशिश की। इनकार करने पर उसने युवती का वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दिया।

 

थाने में घंटों भटकते रहे परिजन- हिन्दू संगठनों ने संभाला मोर्चा,,

 

पीड़िता और परिजन सोमवार दोपहर से रात लगभग 12 बजे तक पटेरा थाने में न्याय की गुहार लगाते रहे। आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल की।इस दौरान पीड़िता के परिजनों का स्वस्थ्य भी बिगड़ गया, जिस कारण यह पुलिस की कथित ढिलाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। मगर जब घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया। इसके बाद ही आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धर्मांतरण तथा आई टी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

 

जिले में लगातार बढ़ते मामलों से बना चिंता का विषय,

 

दमोह जिले में बीते कुछ महीनों में लव जिहाद और धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिनों कुछ ही दिन पहले जिले के हटा मे भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था, जिसके बाद सनातन संगठन के चेयरमैन उपदेश राणा ने हटा पहुंचकर काफी नाराजगी ओर चिंता व्यक्त कि थीं, ओर अब एक ओर उसी बिधानसभा क्षेत्र के पटेरा थाना क्षेत्र मे लव जिहाद का नया मामला सामने आने के बाद चर्चाओ का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है, ओर ऐसे में पुलिस की ढिलाई और एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल लोगों तथा जिले के हिन्दू संगठनों में काफ़ी आक्रोश और असंतोष को और बढ़ा रही है। स्थानीय संगठनों का कहना है कि यदि पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं करती तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

 

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिले में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों से लोगों में असुरक्षा और नाराजगी का माहौल है।

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!