दमोह मे चार लुटेरों से बरामद हुई 22 बकरियां, दो कारें और हथियार – चार थानों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,,
दमोह- दमोह जिले के जबेरा थाना नोहटा पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि 15 सितंबर को ग्राम कुंजपुरा निवासी प्रेमबाई पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर सोने के आभूषण लूट लिए।
प्रकरण दर्ज होते ही आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी तेंदूखेड़ा के निर्देशन में 22 सितंबर को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 22 नग बकरियां (कीमत लगभग ₹1.80 लाख), एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू, सफेद रंग की मारुति एक्सेल कार (₹9 लाख) और नीले रंग की फ्रांग्स कार (₹8 लाख) जप्त की गईं।

आरोपियों के खिलाफ थाना नोहटा व पवई में पहले से भी लूट व चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। इस कार्रवाई में नोहटा, तेजगढ़, जबेरा और शाहनगर थाने की पुलिस टीमों तथा साइबर सेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

























Users Today : 5
Total Users : 13608
Views Today : 5
Total views : 18529