अभि तो यह शुरुवात है

दमोह मे सर्पदंश से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर शव रखकर किया चक्काजाम

दमोह – जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित चार साल की मासूम बच्ची की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, नोहटा थाना क्षेत्र निवासी मीनाक्षी सिंह (4 वर्ष) अपने घर में खेल रही थी, तभी अचानक उसे सांप ने काट लिया। परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में देर की और लापरवाही बरती। उनका कहना है कि यदि समय पर उचित इलाज मिलता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया और चौराहे पर शव रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार, सीएसपी एस.आर. पांडे, तहसीलदार रोविन जैन और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचा। अधिकारियों ने समझाइश देकर जाम खुलवाया और परिजनों को शांत कराया।

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!