अभि तो यह शुरुवात है

दीपावली के मौके पर पटेरा पुलिस की बल्ले-बल्ले — सट्टा कारोबारियों से बसूली की ऑडियो वायरल, एसपी ने एएसआई को किया सस्पेंड

दीपावली के मौके पर पटेरा पुलिस की बल्ले-बल्ले — सट्टा कारोबारियों से बसूली की ऑडियो वायरल, एसपी ने एएसआई को किया सस्पेंड,,

दमोह – चलिए पहले आपको एक शायरी सुनते है,,,,दीपों की रौशनी में भी जल गई ईमानदारी,

पटेरा थाना में बिक गई वर्दी की जिम्मेदारी…”वायरल ऑडीओ ने मचाया बवाल, एसपी ने किया तत्काल एएसआई को सस्पेंड कर मामले का निकाल 

दरअसल आपको यह शायरी इसलिए सुना रहे है, क्योंकि दमोह जिले की पटेरा थाना पुलिस इस बार दीपावली पर गलत वजहों से सुर्खियों में आ गई है। जहां एक ओर पुलिस विभाग त्योहारों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जुटा रहता है, वहीं दूसरी ओर पटेरा थाना में पदस्थ एएसआई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सट्टा कारोबारियों से पैसों की वसूली की और इसी संबंध में उनकी ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक, दीपावली के दौरान एएसआई संजय सिंह ने अपने प्रभाव क्षेत्र में सक्रिय सट्टा संचालकों से खुलेआम फोन पर उगाही करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह रकम उनके ड्राइवर के फोन-पे अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन वसूली जाती थी। सोशल मीडिया पर मंगलवार को इस पूरी बसूली के स्क्रीनशॉट और ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद मामला तेजी से फैल गया।

जैसे ही यह मामला सामने आया, दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एएसआई संजय सिंह को निलंबित (सस्पेंड) करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

स्थानीय स्तर पर इस पूरे प्रकरण ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की छवि पर सवाल उठा रहे हैं और यह चर्चा जोरों पर है कि दीपावली के मौके पर जहां जनता ईमानदारी से खुशियां मना रही थी, वहीं कुछ पुलिसकर्मी इस त्योहार को कमाई का जरिया बना रहे थे।

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसी घटनाओं पर सिर्फ निलंबन ही पर्याप्त है या फिर विभाग को सख्त कदम उठाकर ऐसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की जरूरत है।

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!