अभि तो यह शुरुवात है

दमोह – दमोह में पुलिस और शराब ठेकेदारों का गजब का याराना,तुम भेजते चलो ग्रामीण क्षेत्रों में अबैध शराब, हम आँख बंद करके देखेंगे तमाशा…?,,,,मामला पटेरा का है।

दमोह में पुलिस और शराब ठेकेदारों का गजब का याराना,तुम भेजते चलो ग्रामीण क्षेत्रों में अबैध शराब, हम आँख बंद करके देखेंगे तमाशा…?,,,,मामला पटेरा का है।

 

दरअशल मामला दमोह के पटेरा का है, जहाँ पर पुलिस थाना से चंद कदमो की दूरी पर पेट्रोल पम्प के सामने स्थित शराब दुकान मे दिन दहाड़े एक ब्लोरो कार मे रख शराब देवडोंगरा समेत अन्य आसपास के क्षेत्रो मे अबैध तरीके से सप्लाई की जाती है। वही इस घटनाक्रम को स्थानीय राहगीरों ने अपने मोबाइल के केमरो में कैद कर वायरल कर दिया। मगर सम्बंधित थाना की पुलिस आंख मे याराना रुपी पट्टी बांधकर दोस्ती निभाती नजर आ रही है। या फिर यूं कहा जाये की माता लक्ष्मी जी की उपासना करते हुए अपने हस्तक्षेप न करने की कसम पर अडिग बनी हुई है।
माना की जिले मे आबकारी बिभाग पूरी तरह से इन शराब ठेकेदारों की जेब मे गिरबी पड़ा हुआ है। मगर सबाल स्थानीय पुलिस पर खुलकर उठ रहे है। क्योंकि अगर पुलिस चाहे तो नियमों के खिलाफ जाने वाला कभी नियमों की धज्जिया उडाने की सोच भी नहीं सकता है। मगर क्या करें, माता लक्ष्मी की उपासना की चक्कर मे पटेरा पुलिस के कथित अधिकारी खुलकर इन शराब ठेकेदारों को समर्थन देकर उनकी इस अबैध शराब की खेप को ग्रामीण स्तरों तक पहुंचाने मे मदद कर रहे है। जो कही न कही चिंता का विषय बना हुआ हैं।
खेर यह बात भी किसी से छिपी नहीं हे, कि अगर पुलिस इन मामले पर तत्परता से कार्यवाही कर देगा,तो पुलिस के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक जो मंथली स्टोलमेंट जाती ही,उसपर संकट के बादल मडराने में तनिक भी देर नहीं लगेगी,,, तो चलिए मिलते है,इसी तरह की अगली एक निष्पक्ष और बेबाक खबर के साथ ,क्योंकि यह खबर ब्लास्ट है,,,पिक्चर अभी बाकी है,,,,नमस्कार
Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!