अभि तो यह शुरुवात है

दमोह के नरसिंहगढ़ की गौशाला के पास मिले करीब 40 से ज्यादा मृत गायों की हड्डियों के ढांचा के मामले में जिम्मेदारो कि चुप्पी संदेहों के घेरे में, सवाल उठना लाजमी है,,?

दमोह – कहते की तालाब में हजारों मछलियों के बीच एक गंदी मछली रहे तो , वह पूरे तालाब को गंदा कर देती है,,,,उसी तरह के कुछ हालात दमोह के पुलिस विभाग में देखने को मिल रहा हैं,जो कहीं ना कहीं चिताओं का विषय बना हुआ है। ताजा मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नरसिंहगढ़ कि गौशाला के पास का है। जहां पर करीब 40 से ज्यादा गायों के मृत शव की हड्डियों के ढांचा की जानकारी सामने आई है, मगर मामले में जब संबंधित पुलिस विभाग के कथित सफेदपोश आला अधिकारियो से बात करनी चाहि,,,तो उनके द्वारा फोन भी नहीं उठाया गया। और मीडिया के तमाम सवालों से किनारा करते हुए अपने आप को छिपा लिया गया। जो कहीं ना कहीं चिताओं का विषय बना हुआ है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या ?,,,,,,,,?

दरअसल विश्वस सूत्रों कि माने तो, मामला दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जहां पर नरसिंहगढ़ में एक गौशाला बनी हुई है। वही इस गौशाला के पीछे शुक्रवार के दिन ग्राम वासियों को मृत गायों के करीब 40 से ज्यादा हड्डियों के ढांचा दिखाई दिए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा संबंधित पुलिस चौकी नरसिंहगढ़ में दी गई। मगर मामले में ना तो अभी तक संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा कोई भी कार्यवाही रूपी सुदबुदाहट सामने आई है,और ना ही किसी जिम्मेदारों के द्वारा तत्परता से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू की गई है। जो कहीं ना कहीं चर्चाओं का विषय बना हुआ है। 

वही सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म में ट्विटर यानी X पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के द्वारा दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा गया कि, दमोंह के नरसिंहगढ़ में गौशाला के पीछे करीब 40 से ज्यादा मृत गायों के शव तथा हड्डियां प्राप्त हुई है। और दमोह कलेक्टर मामले में तत्परता से संज्ञान लेते हुए संबंधितों से जवाब मांगे। मगर आखिर दमोह जिले के हिंदू संगठन तथा अन्य समाज सेवी संगठन करें भी तो क्या करें,,, क्योंकि दमोह जिला प्रशासन और दमोह पुलिस विभाग के कथित सबंधित वरिष्ठ अधिकारी अपने ए सी चैंबर तथा ए सी गाड़ियों से निकलकर जमीनी हकीकत को देखना मुनासिव ही नहीं समझ रहे। जो कहीं ना कहीं चिताओं का विषय बना हुआ है।

वहीं अगर यहां की बात की जाए तो दमोह जिले के तमाम विभागों में बैठे कथित सफेद पोस अधिकारी महज कुछ ही मामलों में सत्ताधारी पार्टी के अनुरूप कार्य करते हुए अपनी कार्यवाही रूपी रस्म को निभाकर अपनी पीठ थपथपवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जिसको लेकर जिले की सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के कटाक्ष भरे हुए प्रश्न उठते नजर आ रहे हैं। जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बना हुआ है।

 

 

बहरहाल जो भी हो मगर एक बात में यहां स्पष्ट करना चाहता हूं की,खबर ब्लास्ट एक निष्पक्ष कलम है, जो हमेशा से सच लिखती तथा दिखाती आई है,जो न कभी किसी के दवाव में रुकी है,और न ही कभी रुकेगी,,,,,,इसी तरह के निष्पक्ष और तथ्यात्मक सच्चाई से भरी हुई खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे,,,जल्द मिलेंगे मामले में ताजा अपडेट के साथ ,,,क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है,,,,, नमस्कार,,,

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!