देखलो – यहाँ जिला अस्पताल के हेल्पडेस्क को खुद दिखाई दे रही है हेल्प जरूरत, गजब है दमोह अस्पताल प्रशासन,,,,,
दमोह – यूं तो कहते है कि दमोह अस्पताल अजब है, और दमोह अस्पताल गजब है, यहाँ के कारनामो से किसी न किसी एक महाकाव्य कि भाती मोटी पुस्तक लिखी जा सकती है, मगर क्या करें अस्पताल प्रशासन है कि अपनी हरकतो से बाज आने को तैयार ही नहीं है,
दरअसल दमोह जिला अस्पताल मे करीब 7 महीने मुख्य इंट्री गेट के पास ओपीडी के सामने एक हेल्पडेस्क के रूप मे काउंटर बनाया गया था, जिसका कार्य था कि, अस्पताल मे इलाज कराने आ रहें मरीज और उनके परिजनों अगर कोई भी समस्या होती है, तो हेल्प डेस्क सेंटर पर समस्याओ का निदान किया जायेगा,मगर उस हेल्प डेस्क काउंटर को जिस दिन से बनाया गया है, उस दिन से आज तक कोई भी कर्मचारी वहा नहीं बैठा है, हलाकि बताया जा रहा है, कि शुरुवाती दिनों मे कुछ दिन एक कर्मचारी को बैठाया गया था, मगर दो से तीन दिनों मे वह कर्मचारी गायब हो गया,बहरहाल तब से लेकर आज तक मानो हेल्प डेस्क काउंटर खुद ही हेल्प के लिए आबाज लगाता दिखाई दे रहा है


























Users Today : 13
Total Users : 13624
Views Today : 36
Total views : 18568