अभि तो यह शुरुवात है

दमोह – दलालो के बीच घिरी पटेरा जनपद पंचायत मे एक और आया कारनामा, कुम्हारी ग्राम पंचायत मे पकड़वा दिए 2 लाख रूपये बन्दर, सी ओ का जबाब बना सबालो के घेरे मे

दमोह – दलालो के बीच घिरी पटेरा जनपद पंचायत मे एक और आया कारनामा, कुम्हारी ग्राम पंचायत मे पकड़वा दिए 2 लाख रूपये बन्दर, सी ओ का जबाब बना सबालो के घेरे मे,,,,

 

दमोह – हमेसा से अपनी चर्चाओ मे मशहूर पटेरा जनपद पंचायत कि ग्राम पंचायतो के कारनामो कि अगर बात कि जाये, तो शायद वर्षो बीत जायेंगे,मगर चर्चाये समाप्त नहीं होंगी,क्योंकि यहाँ कि खास चर्चाये अभि तक यह रही कि,पटेरा जनपद पंचायत हमेशा से दलालो के बीच घिरे रहने कि चर्चाओ से बदनाम है, मगर अब यहाँ कि ग्राम पंचायतो ने भ्रष्टाचारी का एक और कारनामाँ करना शुरू कर दिया है, जो अब एक नई चर्चा का विषय बन गया है, जिसे सुनकर जिले के बरिष्ठ अधिकारियो ने भी दांतो तले अपनी ऊँगली दबा लीं, मगर जनपद पंचायत पटेरा के सीईओ इस मामले मे गोल गोल बात करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडकर इस भ्रष्टाचार के खेल में अपनी महती भूमिका होना साबित करते नजर आ रहें है,तो चलिए आपको बताते है पूरा मामला 
दरअसल दमोह जिले कि पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली कुम्हारी ग्राम पंचायत कि सरपंच रश्मि यादव ने गांव मे आतंक मचा रहें कथित बंदरों को पकड़वाने मे 2 लाख रूपये खर्च कर दिए, वही यह 2 लाख रूपये कि राशि बन्दर पकड़वाने के नाम पर सीधे सरपंच रश्मि यादव के खाते मे आहरित कर डी गई,इतना ही नहीं जब इस मामले मे ग्राम बासियो से बात कि गई, तो उन्होंने गाँव मे कभी इस प्रकार से पंचायत के द्वारा बन्दर पकड़वाने के कार्य से साफ इंकार कर दिया गया, हलाकि बन्दर इस ग्राम पंचायत मे आये हो या फिर न आये हो, मगर यहाँ सबाल यह उठ रहा है कि, जब पंचायतो को लाखो रूपये बन्दर पकड़वाने मे खर्च करने पड़े, तो क्या बन बिभाग चेन कि नींद सो रहा था,बहरहाल इस मामले मे जब खबर ब्लास्ट कि टीम ने पटेरा जनपद पंचायत मे पदस्य सीईओ जनाब भूरसिंह रावत जी,टीम के पंचायत द्वारा बन्दर पकड़वाने के सबाल को छोड़कर वहा कि अनिमित्तओ कि बात कहने लगे, और बाकायदा जबाब मे अपने गोल मोल जबाब देकर पुलिंदा पड़ने लगे, हलाकि सीईओ महोदय के इस गोल मोल जबाब से कारनामा छुप नहीं सकता, वही इस मामले मे जब जिला पंचायत सीईओ से बात कि गई, तो उन्होंने मामले मे बताया कि, कुलुआ सरपंच रश्मि यादव के खिलाफ धारा 40 का नोटिस भेजा जा रहा है, और यह जो मामला सामने आया है, इसकी भी जाँच कि जाएगी, और सही पाए जाने पर बैधानिक कार्यवाही कि जाएगी,
खेर जो भी हो मगर इस बात के खुलासे से एक बात जरूर याद आ गई, कहते है,,,,, कली बेच देंगे, चमन बेच देंगे, और अगर ये कलम के पुजारी सो गए, तो ये भ्रष्टाचार की पुजारी वतन भी बेच देंगे,,,, तो चलिए जल्द मिलेंगे मामले मे ताज़ा अपडेट्स के साथ, क्योंकि पिक्चर अभि बाकी है,,,,
Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!