अभि तो यह शुरुवात है

दमोह – बिस्तरनुमा सोफा पर बैठकर हटा बिधायक का सन्देश, जरा सुनो जिले बासियो

दमोह – बिस्तरनुमा सोफा पर बैठकर हटा बिधायक का सन्देश, जरा सुनो जिले बासियो

 

दमोह – दमोह के नेता अजब है और दमोह गजब है, ये हमेसा कारनामो के चलते कही न कही से सुर्खिया बटोर ही लेते है, फिर हटा बिधायक कैसे पीछे रह सकती है, उन्होंने भी बगैर बिस्तरनुमा सोफा छोड़े अपना सन्देश वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर डालकर कोटा मे हुई घटना का दुख जताया, मगर बिधायक महोदया को इतना समय कहा है कि, बे तत्काल मोके पर पहुंच जाये, जबकि सूत्रो के अनुसार एक ठेकेदार के द्वारा निधि के एवज मे दी गई माननीय बिधायक महोदया के पास कथित गिफ्ट कि एक चमकती हुई इनोवा कार भी मौजूद है, तो चलिए बताते है, बिधायक महोदया जी का सन्देश,,,,

दरअसल बीते दिनों कोटा मे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बाबा भीम राव अम्बेडकर जी कि प्रतिमा को खंडित कर दिया था, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल दमोह sp तथा कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लेकर तत्परता दिखाते हुए बिधि संगत कार्यवाही करते हुए मोके पर डॉग स्कॉट, तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट समेत बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात कर मामले मे जाँच कि, और मोके पर मौजूद लोगो को आश्वासन दिया कि, आरोपियों को गिरप्तार कर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी, वही दमोह कलेक्टर ने भी स्पस्ट कहा कि जल्द ही बाबा साहब कि प्रतिमा को पुनः नवीनीकृत कर स्थापित किया जायेगा,और इसी को लेकर आज जिले कि हटा बिधानसभा कि बिधायक महोदया को भी लेट जानकारी मिली, और शायद इसी लेट होने के चलते बिधायक महोदया अपना बिस्तर भी नहीं छोड़ पाई और बिस्तरनुमा सोफा पर बैठे बैठे ही उन्होंने जिले बासियो को अपना वीडियो बनाकर सन्देश जारी कर दिया, और कहा कि घटना कि सूचना मिली है,और यह निंदनीय कार्य है, और इस निंदनीय कार्य कि मे निंदा करती हूँ, तथा sp से मेने बात कि है,कार्यवाही कि जाएगी, बहरहाल जो भी हो मगर बिधायक महोदया ने अपनी रस्म घऱ बैठे जरूर निभा डाली, जो कही न कही चर्चाओ का विषय बना हुआ हे,,,,

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!