देखलो – दमोह मे किराये के शिक्षक के बाद अब शिक्षा बिभाग मे हुआ नया खुलासा, छेवला दुबे मे पदस्य अतिथि शिक्षक हुई लापता, चार महीने से नहीं गई शिकूल, शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर पर हो जाते है रातो रातो दस्तखत,,,,,,
दमोह – किसी ने क्या खूब कहा है कि, मत चला ए ग़ालिब मेरे हालातो को देखकर अपनी कलम, तेरी कलम की स्याही भले ही ख़त्म हो जाएगी, मगर ना तो मैं सुधरा हूं,और ना कभी सुधर पाऊंगा,,,,,,यह चंद लाइन भले ही किसी शायर ने लिखी हो, मगर इन दिनों दमोह जिले की शिक्षा व्यवस्था पर कहीं ना कहीं यह लाइन सही साबित होती नजर आ रही है,क्योंकि बीते दिनों दमोह जिले में किराए के शिक्षकों का खुलासा होने के बाद में हड़कंप की हालत मचे हुए थे, जिसके बाद तत्काल ही दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कठोर कार्रवाई की थी, मगर शिक्षा विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है,और अब किराए के शिक्षको के बाद दमोह के पटेरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम छैवला दुबे के शासकीय माध्यमिक स्कूल में एक और नया मामला सामने आ गया,जिसमें एक अतिथि शिक्षक करीब 4 से 5 महीने से गुमशुदा चल रहा है,हालांकि शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर पर स्कूल में इनके रातों-रात दस्तखत भी हो जाते हैं,जो कहीं ना कहीं सवालों का विषय बना हुआ है,तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला,
दरअसल दमोह जिले कि पटेरा बिकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम छेवला दुबे के शासकीय माध्यमिक शाला मे बतोर अतिथि शिक्षक के पदस्य लक्ष्मी अहिरवार करीब 4 से 5 महीने हो गए जिनका दूर दूर तक अता पता नहीं है, वही यहाँ के स्कूली बच्चो कि माने तो वे यहाँ आती ही नहीं है, और न ही स्कूल के बच्चो ने इन्हे स्कूल मे देखा है, अब सबाल यहाँ यह उठता है कि, यहाँ स्कूल के शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर पर इनके दस्तखत कौन करता है, हलाकि बताया जा रहा है कि, यहाँ स्कूल मे पदस्य प्रभारी प्राचार्य जमना प्रसाद अहिरवाल कि बहु है, जिस कारण उनले दस्तखत भी होते रहते है,और जब सूचना के बाद मीडिया कि टीम ने स्कूल मे जाकर देखा तो, बाकायदा यहाँ जो फ्लेक्स लगा है उसमे अतिथि शिक्षिका महोदया कि तस्वीर भी लगी हुई है, और तस्वीर के सामने नाम तथा उनकी आई डी भी लिखी हुई है, अब सबाल यहाँ यह उठता है कि, प्रशासन इन मामलो से अनजान क्यों बना हुआ है, क्या इस प्रकार के खेल मे नीचे से लेकर ऊपर तक सफ़ेद पोस अधिकारी लिप्त है, या फिर जानबूझकर इससे अनजान बने हुए है, हलाकि इस मामले कि जानकारी के बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने तत्काल संज्ञान मे लेकर मामले मे जाँच के आदेश जारी कर दिए है, मगर देखना लाजमी होगा कि कार्यवाही कब तक होती है,
जल्द मिलेंगे मामले मे ताज़ा अपडेट्स के साथ, क्योंकि पिक्चर अभि बाकी है,,,,

Author: Khabarblast
Post Views: 655