देखे – दमोह के पटेरा मे पसरे अतिक्रमण के सामने क्या नतमस्तक हो चुका प्रशासन, या नपा के ब्योवहार के चलते गुम हुई सेवा सहकारी समिति, सबाल तो उठेंगे,,,,
दमोह – दमोह जिले के पटेरा मे नगर परिषद कि कहानी जितनी सुनाई जाये, वह कही न कही कम ही नजर आएगी, बात यहाँ अगर बंदरबाट और भ्रष्टाचार कि करें तो पूरा का पूरा एक मौजूदा दौर का ग्रन्थ बनते देर नहीं लगेगी, मगर यहाँ हद तो तब हो जाती है कि, जब खुद सेवा सहकारी समिति अपने इर्द गिर्द पसरे बेसुमार अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार पत्र जारी करती है, और उसे दरकिनार कर गुम कर दिया जाता है, तो चर्चाओ का बाजार गर्म होना लाजमी है,
दरअसल मामला जिले के पटेरा बस स्टेण्ड का हे, जहा पर सेवा सहकारी समिति बैंक मौजूद है, मगर यहाँ पर भू माफियाओ ने कुछ इस कदर से खेल खेला कि, सेवा सहकारी समिति चारो तरफ से बंद होती गई,और आखिर कार सेवा सहकारी समिति के मैनेजर ने पटेरा नगरपरिषद तथा तहसीलदार को एक पत्र जारी कर यहाँ पसरे बेसुमार अतिक्रमण को हटाने कि गुहार लगाई, मगर पटेरा राजस्व बिभाग तथा नपा अपने ब्योवहार के चलते उस अतिक्रमण कि गुहार को फायलो मे दबाकर बैठ गई, बात अगर यहाँ आने जाने वाले किसानो कि करें, तो कुछ किसानो का तो यह भी कहना है कि, जब बिलकुल नजदीक पहुंच जाते है, तब हम लोगो को सेवा सहकारी समिति बैंक नजर आती है, वही बताया जा रहा है कि, स्टेण्ड पर पसरे इस अतिक्रमण मे पटेरा नगरपरिषद के कुछ कथित पार्षदगण के ब्योव्हारी अपनी कुण्डी मार कर बैठे है, जिस कारण उन्हें अभयदान हे, और उनपर कार्यवाही होना मुश्किल नजर आ रहा है, बहरहाल मामले का लेटर सोसल मीडिया पर वायरल हो गया, जो अब चर्चाओ का विषय बना हुआ हे,,,,,वही इस पूरे मामले को लेकर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से खबर ब्लास्ट कि टीम ने बात कि, तो उनका कहना हे कि, दो दिवस के अंदर समिति के इर्द गिर्द पसरे इस अतिक्रमण को चिन्हित कर जल्द इस अतिक्रमण को हटवाने कि कार्यवाही कि जाएगी,,,,, अब देखना होगा कि आखिर कब तक सेवा सहकारी समिति के इर्द गिर्द पसरे इस बेसुमार अतिक्रमण पर पटेरा राजस्व बिभाग तथा नगरपरिषद कार्यवाही कर पाती है,,
,,,,तो जल्द मिलेंगे मामले मे ताज़ा अपडेट्स के साथ क्योंकि, यहाँ पिक्चर अभि बाकी हे,,,,
