हटा-नगर के अंधियारा बगीचा क्षेत्र में संचालित शराब दुकान में कार्यरत गद्दीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। रविवार सुबह जब दुकान के कर्मचारियों ने गद्दीदार को मृत अवस्था में पाया तो इसकी सूचना तत्काल परिजनों और हटा थाना पुलिस को दी।
मृतक की पहचान राजू राय (45) पिता जगमोहन, निवासी सलैया के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच के तहत पुलिस शराब दुकान में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सही परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि आखिरकार यह मौत सामान्य थी या इसमें कोई साजिश छिपी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
