अभि तो यह शुरुवात है

देखे – दमोह – दारु और दौद्रा,,, जिम्मेदार कौन ?,,,,शराब दुकानों पर मचा हंगामा: आबकारी विभाग की चुप्पी बनी चिंता का कारण

दमोह – आज कि खबर मे हेडलाइन,,,, दमोह – दारु और दौद्रा,,, देखकर आप भी असमंजस मे पड़ गए होंगे कि, ओहिर यह हे क्या, तो चलिए आपको बताते हे पूरा मामला

दरअसल दमोह जिले के कई क्षेत्रों में स्थानीय नागरिक शराब दुकानों के खुलने का लगातार विरोध कर रहे हैं। विशेषकर पटेरा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन ने आंदोलन का रूप ले लिया है। महिलाएं मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ शराब दुकानों के सामने धरना दे रही हैं। मगर, इन सबके बीच जिस विभाग को शराब से सम्बंधित मामलो मे कानून,शांति और नियंत्रण बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है – वही आबकारी विभाग मूक दर्शक बनकर तमाशा देखता नजर आ रहा है।

बाहनों में घूमती शराब, खतरे में कानून व्यवस्था,,,

दमोह – दमोह जिले मे इन दिनों शराब ठेकेदार शराब को वाहनों में भरकर इधर-उधर घुमा रहे हैं, ताकि दुकानों की स्थापना ना होने कि आढ़ मे उससे पहले पहले माल की हेरा-फेरी की जा सके। इससे सड़क पर न केवल अराजकता का माहौल बन रहा है, बल्कि लाइन ऑर्डर की स्थिति भी डगमगाने लगी है। बावजूद इसके, आबकारी विभाग कोई ठोस कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है। वही इस पूरे मामले मे स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की उदासीनता ने विरोध को और उग्र बना दिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे विभाग खुद तमाशा देख रहा हो या फिर ठेकेदारों के दबाव में काम कर रहा हो। यदि जल्द ही विभाग ने सख्ती नहीं दिखाई, तो यह विरोध एक बड़े जनांदोलन का रूप ले सकता है, जिससे पूरे जिले में अव्यवस्था फैलने का खतरा है।

आखिर कर क्या कर रहा है आबकारी विभाग?

दमोह – एक तरफ दुकानों के बाहर महिलाएं और समाज के अन्य वर्ग विरोध में सड़कों पर हैं, तो दूसरी तरफ जिम्मेदार विभाग की चुप्पी अब लोगों को खलने लगी है। जनता का सवाल है – क्या आबकारी विभाग सिर्फ राजस्व कमाने की मशीन बनकर रह गया है, जिसे जनता की भावना, सामाजिक शांति और सुरक्षा से कोई सरोकार न हो?,,,

बहरहाल जो भी हो मगर समूचे दमोह जिले में शराब दुकानों को लेकर पैदा हुआ विवाद अब विभागीय लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। अगर आबकारी विभाग ने अब भी अपनी भूमिका को गंभीरता से नहीं लिया, तो आने वाले समय में स्थिति और भी बेकाबू हो सकती है।

Khabarblast
Author: Khabarblast

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!